आई फ्लू लक्षण और बचाव कैसे करें?
बढ़ रहे आई फ्लू के कैस, क्या है ?आई फ्लू और इसके बचाव- दोस्तों आज हम तेजी से पढ़ रहे हैं आई फ्लू के बारे में जानेंगे कि यह कैसे फैल रहा है !और इसके लक्षण क्या है? इसके बचाव के लिए हम क्या कर सकते हैं? आई फ्लू यह बीमारी आंखों से संबंधित है! इस बीमारी से क्या होगा? दोस्तों आपकी जो आंख है रेड कलर की हो जाएगी और यह एक बीमारी है इसे आई फ्लू कहा जाता है। (Conjective Eyes ) यह आई फ्लू बरसात के मौसम में ज्यादा होता है।अगर इसकी बात की जाए तो यह मार्च से लेकर अक्टूबर तक ज्यादा केस मिलते हैं,अगर हम अभी की बात करें तो सूरत में काफी फैल चुका है। जहां पर अभी बरसात ज्यादा हुई है उन जगहों पर ज्यादा फैल रहा है अब जो यह आई फ्लू फैल रहा है । - उसके लक्षण क्या है? आप देख सकते हैं कि जो अपनी आंख में सफेद कलर की परत है जिसे हम पुतली या कोनिया भी कहते हैं। जब हमारी आंख में कोई इंफेक्शन हो जाता है। जैसे कोई वायरल इनफेक्शन बैक्टीरिया या कोई एलर्जी हो जाती है तो ऐसे में अपनी सफेद पुतली उसकी रक्त नलिका में सूजन आ जाती है । जिसे अपनी आंख लाल दिखती है या तो गुलाबी दिखाई देती है। - इसे हम हिंदी में आंख ...