आंखों के बारे में कुछ रोचक तथ्य-
  आंखों के बारे में कुछ रोचक तथ्य - कहते हैं कि आंखें हमें ईश्वर के दिए हुए सबसे अच्छे तत्वों में से एक हैं जीवन भर स्वस्थ आंखें चाहिए तो अपनाएं ये कुछ आदतें ! लेकिन हमें कुछ बुरी आदतों के कारण उनको लगातार डैमेज करते रहते हैं और नतीजा यह होता है कि छोटी मोटी आदतों में तो अपना ध्यान नहीं देते हैं और होता यह है कि वह  बढ़ जाती है जिसे आंखों में जलन दर्द होना आंखों का कमजोर होना फिर हम परेशान हो जाते हैं कुछ आदतों को ध्यान में रखकर अपन इन प्रॉब्लम से बच सकते हैं! 1. आंखों को धूल मिट्टी से बचाएं - सुनने के लिए तो यह एक छोटी बात हो सकती हैं पर रेटिना के लिए बहुत बड़ी बात है लगातार आप अपनी आंखों को धूल मिट्टी के संपर्क में रखते हैं तो 1 दिन ऐसा आता है आपका रेटिना डैमेज हो जाता है और आपकी आंखों को दूसरी प्रॉब्लम हो सकती है! 2. तेज धूप से बचाएं - अपनी आंखों को तेज धूप से बचाए और अगर कोई जरूरी काम है तो सनग्लासेस पेन के ही बाहर जाएं क्योंकि तेज धूप की किरने आप की आंसुओं की परत को डैमेज कर सकते है ऐसा होने पर आपकी आंखें ड्राई हो जाती है और इसकी वजह से आपका रेटीना डैमेज हो सकता है और आपक...