हेयर ग्रोथ कुछ आसान टिप्स
हेयर ग्रोथ कुछ आसान टिप्स
सिर्फ एक ही हफ्ते में हेयर फॉल कम करें, और हेयर ग्रोथ के आसान से उपाय!
बालों की मजबूती बढ़ाने के लिए हमें कभी भी बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए नहीं गुनगुने पानी से, हमेशा ठंडे पानी से धो या नॉर्मल पानी से ही धोना चाहिए ! हम ज्यादा गर्म पानी से या गुनगुने पानी से बाल धोते है, तो ऐसा करने पर हमारे बालों के अंदर से जो नेचुरल ऑयल होता है वह खत्म होने लग जाता है और धीरे-धीरे बाल झड़ना स्टार्ट हो जाते हैं डैमेज होने लग जाते हैं
इसको कम करने के लिए हमारे पास आसान सी 10 टिप्स है
1. नारियल के तेल में दही और एलोवेरा मिलाकर लगाएं।
2. अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल से सिर में मालिश करें।
3. दो चम्मच कच्चे प्याज का रस निकालकर एक चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर सिर में मालिश करें।
4. मेथी के दानों को रात भर के लिए भिगो दें उसका पेस्ट बना लें और एक विटामिन सी के कैप्सूल डालकर सिर में बेस्ट लगा दो।
5. एक बर्तन में नारियल तेल ले उसमें मेथी दाने और प्याज डालकर नारियल तेल को तेज गर्म कर ले फिर छानकर रख लें अब उस में एलोवेरा डाल दें और हफ्ते में दो बार सिर धोने से पहले 1 घंटे पहले लगा ले।
6. जैतून के तेल से 3 दिन में एक बार रात को बालों की मालिश करें इसमें बालों को हर तरह का पोषण मिलता है और बाल लंबे और मुलायम होते हैं।
7. नारियल और शीशम के तेल में गुड़हल के फूल का पेस्ट मिलाएं और 15 मिनट के लिए लगाकर सिर धो लें।
8. मेहंदी भी बालों को पर्याप्त पोषण देती है सप्ताह में 1 दिन सिर में मेहंदी लगाएं यह बालों को कलरिंग भी देगी और मुलायम भी करें।
9. मेहंदी में अंडा और चाय की पत्ती का पानी और दही मिलाकर रात भर काली कढ़ाई में रखें और सिर पर लगाएं।
10. रीटा और आंवला भी बालों को पोषण देते हैं इनका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं
यह थी हमारी 10 टिप्स आगे और भी हेल्थ टिप्स के लिए हमें फॉलो करें

.webp)

टिप्पणियाँ