आसान घरेलू उपाय से‌ पाए चमकती त्वचा-

 ग्लो स्किन केयर टिप्स

त्वचा की देखरेख में अक्सर ही बोतसी चीजों को शामिल किया जाता है. लेकिन कोशिश यही रहती है कि ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जा सके घर की रसोई को खजाने का पिटारा इसीलिए कहा जाता है. क्योंकि रसोई में बहुत ऐसी चीजें हैं जो सेहत और स्कीन दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं. ऐसी एक सामग्री है कच्चा दूध चेहरे के लिए कच्चा दूध एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद होता है और इसे चेहरे पर लगाने के तरीके भी अलग-अलग है ।इसमें विटामिन, बायोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम, सेलेनियम प्रोटीन और लैक्टिक एसिड की अच्छी मात्रा पाई जाती हैं । जो त्वचा को चमक निखार और नमी देती हैं इसके अलावा कच्चे दूध का इस्तेमाल करने पर त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिक्लस की भी छुट्टी हो जाती हैं. यहां जानिए कच्चे दूध को चेहरे पर कैसे लगाएं।


यह फेस पैक इतना अच्छा है कि हर लोग आपसे पूछेंगे कि आपने कैसे बनाया मैंने खुद यूज़ किया है. यह बहुत अच्छा है और सबसे अच्छी चीज की जो अपन घर में चीजें अवेलेबल होती है. अपने किचन में वही चीजों का इस्तेमाल करके फेस पैक बनाना है सबसे पहले हम जानेंगे की कच्चे दूध को चेहरे पर कैसे लगाएं?

-कच्चा दूध (रो मिल्क)-

हम सबसे पहले  कच्चा दूध एक कटोरी में लेंगे । हम चाहे तो इसमें डेट चम्मच गुलाब जल भी मिला सकते हैं. इस मिश्रण को रुई या टिशू पेपर की मदद से चेहरे पर मलना शुरू करें .कुछ देर में ही आपको चेहरे से डेड स्किन स्केल्स या मेल छूटता हुआ नजर आने लगेगा! चेहरे पर एक बहुत ही अच्छा निखार दिखेगा । क्लींजर के बाद अपने चेहरे पर अब हम स्क्रब करेंगे।







-सबसे पहले घर में स्क्रब तैयार करने के लिए , जो चाय बनी होती है चाय के बाद जो चाय पत्ती बजती है उसको अच्छे पानी से धोकर छान के एक बाउल में ले लेंगे .उसके अंदर आधा चम्मच हल्दी आधा चम्मच हनी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे. मिक्स करने के बाद  उस स्क्रब को अपने मुंह पर अच्छे से स्क्रब करना है 10 मिनट तक स्क्रब करने से अपने रोम छिद्र के अंदर जो डस्ट है वह सब बाहर निकल जाएगी । और चेहरे पर एक ग्लो दिखेगा। अब अपने फेस को साफ कपड़े से पूरा साफ कर लेंगे।  चेहरे पर एक सुंदर सा निखार आएगा। 

- उबटन-

उबटन करने के लिए हम सबसे पहले एक चम्मच बेसन लेंगे .उसमें आधा चम्मच हल्दी डालेंगे !और दो बूंद ऑयल डालेंगे. और उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालेंगे और उसको मिक्स कर लेंगे.और वह पेस्ट चेहरे पर लगा देंगे! और 15 मिनट तक के लिए छोड़ देंगे फिर उसको साफ कपड़े से पोछ कर साफ कर लेंगे !आपके चेहरे पर  अच्छा निखार आएगा।



नानी दादी का यह उबटन चेहरे पर लगाएं ऐसा निखार आएगा की नुस्खा पूछते ही नहीं थकेंगे लोग‌ कि आपने ऐसा क्या लगाया ।और इसमें कोई केमिकल भी नहीं होता है जो कि अपने चेहरे पर साइड इफेक्ट करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ टिप्स -

वजन घटाने का अद्भुत तरीका

प्रेगनेंसी में क्या खाएं क्या ना खायें कैसे रखें खयाल-